अब टीकाकरण की स्थिति का भी पता लगाएगा CoWIN ऐप,जानिए कैसे करेंगे ऐप का प्रयोग

By चेतन त्रिपाठी | Nov 21, 2021

सरकार लगातार  कोरोना मगमारी से लड़ने के लिए टीकाकरण कर रही है, पिछले कुछ दिनों में देश में रिकॉर्ड स्तर पर टिकाकरण हुआ है। लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सफल टीकाकरण कार्यक्रम के साथ ही अब सरकार कोविन ऐप पर एक ऐसी सुविधा ले कर आई है। जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति का पता कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल पर इस सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत  सेवा प्रदाता कोविन पोर्टल पर किसी व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति की जांच कर सकता हैं। किसी को भी व्यक्ति के पंजीकृत मोबाइल नंबर और नाम डालने के उपरांत सहमति के लिए एक ओटीपी आने के बाद उसके टीकाकरण की स्थिति की जांच करने की अनुमति देती है। इस सेवा के माध्यम से आप किसी की भी टिकाकरण की स्थिति का पता कर सकते हैं। यह सेवा विशेषकर उन सेवा संस्थाओं के लिए उपयोगी है। जहां पर बड़े स्तर पर लोगों का  आना जाना है जैसे कि यात्रा एजेंसियां, कार्यालय, नियोक्ता, मनोरंजन एजेंसियां या आईआरसीटीसी जैसी सरकारी एजेंसियों, जिनके लिए किसी व्यक्ति की टीकाकरण स्थिति की पुष्टि करना महत्वपूर्ण है।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ ने दी जानकारी


राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर एस शर्मा ने एक ट्वीट में कहा, ''अब कोविन से पूरी तरह से / आंशिक रूप से वैक्सीनेटेड बैज डाउनलोड करें और इसे अपने सभी सोशल मंचों पर अपने दोस्तों के साथ साझा करें। अपने परिवार और दोस्तों को आपका अनुसरण करने और 'फाइट कोविड' के लिये प्रोत्साहित करें।''  जानकरी के लिए बता दें कि ये सेवा किसी भी व्यक्ति की टीकाकरण की स्थिति का पता करने में मदद करती है। इस सेवा का उपयोग किसी भी निजी एजेंसी द्वारा किया जा सकता है जैसे कि यात्रा एजेंसी। निजी कार्यलयों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए ये सेवा काफी  उपयोगी साबित होगी।


कैसे करें सेवा का उपयोग


ये सेवा कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। इस सेवा का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले उपयोगकर्ता को cowin.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उन्हें ‘Share Vaccination Status' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उपयोगकर्ता को वहां अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद 6 अंकों का ओटीपी इस मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे 180 सेकेंड के अंदर वहां दर्ज करना होगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद वैक्सीन स्टेटस को वहां देखा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

इंग्लैंड क्रिकेट में शोक की लहर, युवा क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा

Nargis- Raj Kapoor Love Story | नरगिस की खूबसूरती के दीवाने हो गये थे शादीशुदा राज कपूर, दोनों ने 9 साल तक किया एक दूसरे को डेट, फिर टूटा रिश्ता

Chhattisgarh : BSF जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 17 जवान घायल

राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, सोनिया-प्रियंका रहीं मौजूद, कांग्रेस ने कहा- लड़ेंगे और जीतेंगे