माकपा पोलित ब्यूरो ने अनुच्छेद 35 ए से छेड़छाड़ पर किया कड़ा विरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2019

नयी दिल्ली। माकपा ने सोमवार को मांग की कि केंद्र को अनुच्छेद 35 ए को बनाए रखने की सार्वजनिक प्रतिबद्धता करनी चाहिए। पार्टी ने जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार प्रदान करने वाले इस अनुच्छेद से किसी भी छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध किया। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने रविवार को कहा था कि उसके इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है कि केवल निर्वाचित सरकार ही अनुच्छेद 35 ए पर उच्चतम न्यायालय के समक्ष कोई रुख ले पाएगी। शीर्ष अदालत संबंधित अनुच्छेद को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी से 30 मार्च को होगी जिरह

माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के लोग इन खबरों से अत्यधिक सशंकित हैं कि संविधान के अनुच्छेद 35 ए को खत्म किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं...माकपा पोलित ब्यूरो अनुच्छेद 35 ए से छेड़छाड़ के कदम का कड़ा विरोध करता है।’’ इसने कहा कि केंद्र सरकार को मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और सार्वजनिक प्रतिबद्धता करनी चाहिए कि संविधान में अनुच्छेद 35 ए को अक्षुण्ण रखा जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution पर बोला चीनी दूतावास, हमने समस्या की जड़ पर वार कर धुएं को उड़ा डाला

Karwar में नेवल बेस पर जासूसी! INS कदंबा के पास चाइनीज GPS ट्रैकर से लैस पक्षी मिला

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की