बेल नियम है, जेल नहीं, Supreme Court के फैसले पर CPI(M) का सवाल, पूछा-उमर खालिद का ट्रायल कब होगा?

By अभिनय आकाश | Jan 05, 2026

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत पांच साल से अधिक समय तक बिना मुकदमे या दोषसिद्धि के दोनों को हिरासत में रखना प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है। एक पोस्ट में सीपीआई (एम) ने कहा कि लंबे समय तक मुकदमे से पहले की हिरासत स्वतंत्रता और शीघ्र सुनवाई के संवैधानिक अधिकार को कमजोर करती है, और दोहराया कि "जमानत नियम है, जेल नहीं।" पार्टी ने यूएपीए को कठोर कानून बताया और आरोप लगाया कि इसका इस्तेमाल असहमति की आवाजों को दबाने के लिए किया जाता है

इसे भी पढ़ें: UAPA में जमानत क्यों मुश्किल? Supreme Court ने बताया Umar Khalid की भूमिका कैसे थी 'अलग और गंभीर'

सुप्रीम कोर्ट द्वारा उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार करना, जो बिना मुकदमे या दोषसिद्धि के कठोर कानून UAPA के तहत पांच साल से अधिक समय से जेल में हैं, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। लंबे समय तक मुकदमे से पहले कारावास इस मूलभूत सिद्धांत का उल्लंघन करता है कि जमानत ही नियम है, जेल नहीं, और स्वतंत्रता और शीघ्र सुनवाई के संवैधानिक अधिकार को कमजोर करता है। असहमति की आवाजों को निशाना बनाने के लिए UAPA का निरंतर उपयोग दमन और चयनात्मक न्याय के एक चिंताजनक पैटर्न को दर्शाता है। हम सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की अपनी मांग दोहराते हैं

इसे भी पढ़ें: Delhi riots case: एक केस, दो फैसले, सुप्रीम कोर्ट से जमानत पाने वाले पांच आरोपी कौन हैं?

यह घटना सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा उमर खालिद और शरजील इमाम को 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के पीछे कथित बड़ी साजिश से संबंधित एक मामले में जमानत देने से इनकार करने के बाद हुई है।हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शादाब अहमद को जमानत दे दी।

प्रमुख खबरें

Turkman Gate Violence | तुर्कमान गेट हिंसा में 30 पत्थरबाजों की हुई पहचान, पुलिस खंगाल रही है 400 नए वीडियो, जांच तेज

महाभारत धारावाहिक के अर्जुन फिरोज खान ने किये रामलला के दर्शन, कहा- भगवान राम सबके हैं

Telangana Car Accident | तेलंगाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत

दिल्ली के Bawana में Live Encounter, कुख्यात राजेश बवानिया गैंग से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और गैंगस्टर घायल