गिरिराज सिंह और जयंत सिन्हा का दंगाइयों से मिलना निंदनीय: भाकपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2018

नयी दिल्ली। भाकपा ने हाल ही में दो केन्द्रीय मंत्रियों की दंगा फैलाने के आरोपियों और ऐसे ही एक अन्य मामले के दोषी ठहराये गये लोगों से मुलाकात की निंदा करते हुये इसे देश के सामाजिक सौहार्द के लिये खतरा बताया है। भाकपा की ओर से आज जारी बयान के अनुसार केन्द्रीय मंत्रियों जयंत सिन्हा और गिरिराज सिंह की दोषियों से मुलाकात का मकसद इस साल के अंत में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुये देश में सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाना है।

पार्टी ने कहा कि एक मंत्री झारखंड में भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या करने के दोषी ठहराये गये लोगों के साथ तस्वीर में देखे गये हैं जबकि दूसरे मंत्री बिहार में दंगा फैलाने के आरोपियों से जेल में मिलने चले गये।

भाकपा ने इसे संविधान की भावना के विरुद्ध बताते हुये कहा कि भाजपा यह सब अगले साल लोकसभा और इस साल राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की खातिर कर रही है। पार्टी ने भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी होने और लचर पुलिस जांच का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress