बाजार में तेजी और मजबूत मांग से सीपीओ वायदा 0.55 % चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2018

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में तेजी तथा सटोरियों के स्थिति मजबूत करने से सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा पाम तेल (सीपीओ) 0.55 प्रतिशत मजबूत होकर 599.40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों की तेजी ने भी इसे बल दिया। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में इस महीने का सीपीओ वायदा 3.30 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत मजबूत होकर 599.40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर पहुंच गया।

इसमें 210 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्तूबर की आपूर्ति वाला सीपीओ 3.10 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 602.20 रुपये प्रति 10 किलोग्राम रहा। इसमें 129 लॉट का कारोबार हुआ। कारोबारियों ने कहा कि सटोरियों द्वारा अपनी स्थिति मजबूत करने, सीमित भंडार के बीच हाजिर बाजार में मांग आने तथा उत्पादक क्षेत्रों की बाधित आपूर्ति ने वायदा कारोबार में सीपीओ को तेजी दी।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis