सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधायें प्राथमिकता: सीतारमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

पिथौरागढ। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधायें विकसित करना केंद्र की प्राथमिकता है। धारचूला में सेना द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप का उद्घाटन करने के बाद निर्मला ने कहा कि इस तरह के आयोजन सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे जनता के प्रति केंद्र की चिंता को प्रदर्शित करते हैं। सेवा दिवस के रूप में मनाये जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कई अन्य कार्यक्रमों में भी निर्मला ने हिस्सा लिया और चार लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित किये।

उन्होंने सेना कल्याण फंड से 25 पूर्व सैन्यकर्मियों को दस—दस हजार रूपये के चेक वितरित करने के अलावा अन्य लाभार्थियों में व्हीलचेयर, स्कूटर और अन्य कल्याणकारी सामग्री भी बांटी। जिला सूचना अधिकारी गिरिजा जोशी ने बताया कि मेडिकल कैंप में सेना के विभिन्न अस्पतालों से आये विशेषज्ञों ने सात हजार से ज्यादा स्थानीय लोगों की जांच की।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में भारी बारिश से आई तबाही, दिवार गिरी, बच्चे समेत सात की हुई मौत

Eknath Shinde ने जताया विश्वास, कहा मतदाता काम करने वालों को ही चुनेंगे

Prime Minister Modi ने Rabindranath Tagore को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Delhi : कार के टक्कर मारने से कांग्रेस के स्थानीय नेता की मौत