Cricket: वॉर्नर ने जमाया 100वें टेस्ट मैच में शतक, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022

मेलबर्न: डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच स्कोर यादगार बनाते हुए शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जिससे ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बनाने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां दूसरे दिन चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 231 रन बनाए हैं। उस समय वॉर्नर 135 और स्टीव स्मिथ 60 रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से दक्षिण अफ्रीका पर 42 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वॉर्नर ने शतक जड़कर फॉर्म में भी वापसी की। यह जनवरी 2020 के बाद टेस्ट मैचों में उनका पहला शतक है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच में भी शून्य और तीन रन ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। वॉर्नर जब 47 रन पर थे तब तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया का बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और उन्हें चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी।

इससे काफी समय तक खेल रुका रहा। खेल शुरू होने के दो गेंद बाद ही मार्नस लाबुशेन (14) रन आउट हो गए। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन हो गया जिसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। वॉर्नरने 81वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला