क्रिकेटर रोहित शर्मा ने धोनी की पारी को याद करते हुए सुनाया ये रोचक किस्सा...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर बधाई देते हुए, उन्हें ‘ भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक’ करार दिया। रोहित को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज बनाने का श्रेय काफी हद तक महेन्द्र सिंह धोनी को जाता है जिन्होंने उनसे पारी का आगाज कराना शुरू किया। दो विश्व कप के विजेता धोनी ने 2013 चैम्पियन्स ट्राफी में रोहित से पारी का आगाज कराना शुरू किया था जिसने इस सीनियर बल्लेबाज के करियर का रूख बदल दिया। रोहित ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक।

इसे भी पढ़ें: ICC Ranking: कोहली-रोहित शीर्ष दो पर कायम, गेंदबाजों में बुमराह दूसरे स्थान पर बरकरार

क्रिकेट में उनका प्रभाव बहुत ज्यादा था। वह एक ऐसा व्यक्ति थे जिन्हें टीम बनाने का तरीका आता था।’’ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने कहा , ‘‘निश्चित रूप से हमें नीले रंग में जर्सी (भारतीय टीम) में उनकी कमी खलेगी, लेकिन हम उन्हें पीले रंग (चेन्नई सुपरकिंग्स) की जर्सी में मैदान पर देखेंगे। 19 सितंबर को टॉस के समय मिलते है।’’ आईपीएल का पहला मुकाबला 19 सिंतंबर को गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने कहा, 'कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम अहम व्यक्ति हूं मैं'

रोहित ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि धोनी अगले कुछ साल आईपीएल में खेलेंगे। धोनी के बार सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी जिससे रोहित आश्चर्यचकित है। आईपीएल में रैना भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते है। रोहित ने कहा, ‘‘ यह थोड़ा चौंकाने वाला लेकिन मुझे लगता है कि जब आप इसे महसूस करते हैं तब आप फैसला कर लेते है। अच्छा करियर भाई, सन्यास के बाद आपका समय अच्छा रहे। मुझे अभी भी वह समय याद है जब हम टीम में आये थे। आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएँ।

प्रमुख खबरें

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म

69 की उम्र में विदा हुए मलयालम फिल्म के दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन! अभिनेता-निर्देशक का लंबी बीमारी के बाद निधन, भावुक हुआ इंडस्ट्री

सेकुलरवाद का बहाना, वोटरों पर निशाना