Shubman Gill जुड़ेंगे ‘Spider Man: Across The Spider Verse’ के साथ, हिंदी और पंजाबी वर्जन के लिए देंगे अपनी आवाज

By रितिका कमठान | May 08, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल एक तरफ आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए धमाकेदार पारियां खेल कर टीम को लगातार जीत दिला रहे है। आईपीएल में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। इसी बीच शुभमन गिल खेल के इतर अलग कारण से भी चर्चा का विषय बन गए है।

 

एनिमेशन फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' के साथ अब क्रिकेटर शुभमन गिल का भी नाम जुड़ गया है। हालांकि फिल्म में शुभमन एक्टिंग करते हुए नहीं दिखाई देंगे। दरअसल फिल्मे के हिंदी और पंजाबी वर्जन में क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी आवाज देंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में रिलीज हुई स्पाइडर मैन नो वे होम ने काफी सफलता हासिल की थी। इस फिल्म की धूम देश और दुनिया भर में मची थी, जिसके बाद फैंस को फिल्म के अगले सीक्वेंस का बेसब्री से इंतजार था।

 

वहीं इस फिल्म के हिंदी और पंजाबी संस्करण में शुभमन गिल की आवाज सुनाई देगी। इसे लेकर भारतीय फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। बता दें कि इस बार देसी स्पाइडर मैन का भी डेब्यू होने वाला है। इस बार स्पाइडर मैन के तौर पर पवित्र प्रभाकर डेब्यू करने जा रहे है। उनकी आवाज फिल्म में शुभमन गिल बनेंगे।

 

क्रिकेट के बाद फिल्म में हुई एंट्री

गौरतलब है कि क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाने के बाद शुभमन गिल ने अब फिल्मी दुनिया में भी कदम रख लिया है। क्रिकेटर के साथ ही अब वो स्पाइडर मैन की फिल्म में अपनी आवाज देने जा रहे है जो बेहद खास है। वहीं फैंस भी शुभमन गिल को स्पाइडर मैन के तौर पर सुनने के लिए बहुत उत्साहित है। बता दें कि शुभमन गिल क्रिकेट की दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं जो किसी फिल्म के लिए अपनी आवाज देने जा रहे है। खासबात है कि वो अपने पहले ही प्रोजेक्ट में सीधे हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी स्पाइडर मैन के साथ जुड़े है।

 

खुद शुभमन गिल ने भी कबूला

बता दें कि स्पाइडर मैन के लिए आवाज बनने की बात खुद शुभमन गिल भी कबूल कर चुके है। उन्होंने कहा कि मैं स्पाइडर मैन को देखते हुए ही बड़ा हुआ है। ये बचपन का हिस्सा था तो उससे जुड़ाव खास है। स्पाइडर मैन का हिंदी वर्जन पहली बार भारत में डेब्यू कर रहा है, जिसके साथ जुड़ने पर खास महसूस कर रहा हूं। उसकी आवाज बनना खास है।

 

दो जून को होगी रिलीज
जानकारी के मुताबिक फिल्म दो जून को भारत रिलीज होने जा रही है। स्पाइडर मैन फिल्म कुल 10 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बांग्ला में रिलीज होने जा रही है। इनमें से पंजाबी और हिंदी के लिए शुभमन गिल ने अपनी आवाज दी है।  

प्रमुख खबरें

सेना के लिए 79,000 करोड़ के हथियार: राजनाथ सिंह बोले- अब बढ़ेगी परिचालन क्षमता

शिमला-मनाली की भीड़ से परेशान? चंडीगढ़ के पास इन 3 खूबसूरत हिल स्टेशनों पर मनाएं सुकून भरी छुट्टियां

BCCI का बड़ा बयान: Gautam Gambhir को हटाने की कोई योजना नहीं, अटकलें निराधार

श्रीलंका हनीमून का झगड़ा बना नवविवाहित जोड़े की मौत की वजह? बेंगलुरु में पत्नी ने लगाई फांसी, पति ने 1000 KM दूर जाकर की आत्महत्या