By Kusum | May 12, 2025
विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने 14 साल के ऐतिहासिक टेस्ट करियर में खूब सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। रेड बॉल क्रिकेट में कोहली ने 123 मैचों में 9,230 रन बनाते हुए 30 शतकीय पारी भी खेली थीं। विराट कोहली की रिटायरमेंट बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि महज एक महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरान शुरू होने वाला है।
वहीं विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा कि, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर खेले हुए 14 साल हो गए हैं। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसे सबक सिखाए जो मैं जिंदगी भर अपने साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना कुछ बहुत ही व्यक्तिगत अनुभव जैसा होता है शांत संघर्ष, लंबे दिन, वे छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन हमेशा के लिए दिल में बस जाते हैं।
वहीं कोहली के इस चौंकाने वाले ऐलान के बाद कई क्रिकेटर्स ने अपना रिएक्शन दिया। जहां हरभजन सिंह ने विराट को धन्यवाद नहीं बल्कि ये पूछा कि वो क्यों रिटायर हो गए? जिसके बाद हरभजन के इस सवाल से ये मालूम होता है कि वह भी नहीं चाहते थे कि कोहली अभी रिटायरमेंट ले और कई साल और खेलते।
टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, एक व्यक्ति जिसके अंदर शेर जैसा जुनून है। आपकी बहुत याद आएगी विराट। विराट के अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेजीं। सुरेश रैना ने कहा कि विराट को टेस्ट क्रिकेट से दूर जाते देख दुख हो रहा है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी।