Crime Branch की टीम ने बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने ने एक बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया और इस बाबत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा, तीन कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी तथा चार लाख रुपये बरामद किए गए है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमन ने बताया कि दिनांक 21/22 अप्रैल की रात को बल्लभगढ़ सेक्टर 62 क्षेत्र में हथियारबन्द आरोपी सतीश नाम के व्यक्ति को अगवा कर मथुरा ले गए और उसे छोड़ने की एवज़ में 50 लाख रुपए फिरौती मांगी थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी जब सतीश के परिजनों से पैसे लेने के लिए आए तो अपराध शाखा की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

प्रमुख खबरें

Indian Navy के विमान की Goa Airport पर Emergency Landing

ED भाजपा की ‘राजनीतिक शाखा’ के रूप में कार्य कर रही है : Aam Aadmi Party

Sikkim में भूस्खलन के बाद मलबे में फंसे छह व्यक्तियों को निकाला गया

Mohini Ekadashi 2024: एकादशी के दिन करें लड्डू गोपाल जी का मोहिनी रुप श्रृंगार, सौभाग्य में वृद्धि होगी