मेरठ में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, अवैध पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2025

मेरठ जनपद में दौराला थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से अवैध पिस्टल, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि दौराला थाना पुलिस और स्वॉट टीम शुक्रवार रात संयुक्त रूप से काली नदी पुल के पास जांच कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया।

पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया, तो उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी।

घायल बदमाश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान मुजम्मिल (25) पुत्र शकील निवासी अहमद नगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक .32 बोर की अवैध पिस्टल, दो खोखा, एक कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका चैसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।

प्रमुख खबरें

24 घंटे में बदला बाजार का मूड! Record High के बाद Gold-Silver Price में ऐतिहासिक गिरावट

घुसपैठ सिर्फ BJP रोक सकती है, Amit Shah का दावा- Assam के 7 जिलों में 64 लाख Infiltrators

Menstrual Hygiene अब मौलिक अधिकार, Supreme Court ने इसे Right to Life से जोड़ा

Australian Open में Fitness Band पर बैन, अब Underwear में ट्रैकर पहनकर खेलेंगे Tennis स्टार्स?