Australian Open में Fitness Band पर बैन, अब Underwear में ट्रैकर पहनकर खेलेंगे Tennis स्टार्स?

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 30, 2026

हाल ही में टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट ऑस्टेलियन ओपन 2026 में एक बहुत ही अजीब मुद्दा विवाद का विषय बन गया है। दरअसल, विवाद किसी खिलाड़ी के व्यवहार के कारण नहीं बल्कि हाथ में फिटनेस बैंड पहनने को लेकर है। पिछले दिनों दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज और एरिना सबालेंका जैसे दिग्गजों को अंपायरों ने बीच मैच में अपना फिटनेस बैंड उतारने को कहा था। आपको बता दें कि,यह विवाद  Whoop नाम की कंपनी के फिटनेस बैंड को लेकर हुआ है। इस कंपनी का फिटनेस बैंड खुद विराट कोहली भी वियर करते हैं।


हाल ही में अचानक से यह फिटनेस बैंड ग्रैंड स्लैम के नियमों की भेंट चढ़ गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब Whoop ने खिलाड़ियों के लिए बैंड पहनने के लिए खास तरीके का अंडरवियर लॉन्च किया गया है, जिससे उनका बैंड हाथों में दिखे नहीं। 


जानें पूरा विवाद


दरअसल, ATP और WTA के अन्य टूर्नामेंट्स में टेनिस खिलाड़ी Whoop जैसे फिटनेस बैंड का यूज करते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन जैसे ग्रैंड स्लैम के नियम थोड़े अलग और सख्त हैं। अब एक्स पर दावे किए जा रहे हैं कि इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) ने दिसंबर 2025 में इस डिवाइस को टेनिस खेलते हुए पहनने की मंजूरी दी थी, फिर भी टूर्नामेंट अधिकारियों ने सुरक्षा और डेटा नियमों का हवाला देते हुए कलाई पर पहनने से मना कर दिया। खिलाड़ियों के लिए काफी चौंकाने वाला मामला था क्योंकि खेल के दौरान अपनी परफॉर्मेंस से जुड़ा इक्ट्ठा करना खिलाड़ियों के लिए आम बात है। 


अंडरवियर में लगेगा फिटनेस ट्रैकर


ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में खिलाड़ियों के हाथों पर WHOOP फिटनेस ट्रैकर पहनने को लेकर विवाद सामने आया था। इसके बाद कंपनी ने खिलाड़ियों के लिए एक नया और अलग समाधान पेश किया है। WHOOP ने खास डिजाइन वाला अंडरवियर लॉन्च किया है, जिससे खिलाड़ी मैच के दौरान अंडरवियर में ही ट्रैकर पहनकर अपना फिटनेस डेटा रिकॉर्ड कर सकें।


WHOOP एक ऐसा फिटनेस ट्रैकर है जिसमें कोई स्क्रीन नहीं होती और यह शरीर की रिकवरी और स्ट्रेन (तनाव) को मापने पर फोकस करता है। अपनी सटीक ट्रैकिंग और आरामदायक डिजाइन के कारण यह कई मशहूर एथलीट्स की पसंद बना हुआ है। टेनिस खिलाड़ियों को हाथ में ट्रैकर पहनने की अनुमति न मिलने के बाद कंपनी ने ‘WHOOP Body’ नाम का नया कलेक्शन पेश किया है। इस कलेक्शन में ऐसा विशेष अंडरवियर शामिल है, जिसमें ट्रैकर रखने के लिए अलग से पॉकेट दी गई है, ताकि खेल के दौरान बिना किसी बाधा के डेटा कलेक्ट किया जा सके।


आगे क्या होगा अब?


अंपायर्स द्वारा हाथों में बैंड पहनने से मना करने और कंपनी द्वारा बैंड को छिपा कर पहनने वाले कपड़े बनाने के बाद भी खिलाड़ियों के लिए खेल के दौरान डिवाइस का इस्तेमाल किसी जोखिम से कम नहीं है। फिलहाल नियम यही है कि टेनिस खेलते समय खिलाड़ी के शरीर पर डेटा इक्ट्ठा करने वाला कोई डिवाइस नहीं हो सकता है। 


अगर खिलाड़ी अंडरवियर में भी डिवाइस पहनते हैं, तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसा करने पर खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना या पेनल्टी लग सकती है। अब जब तक अधिकारियों की ओर से बैंड के इस्तेमाल को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आती, तब तक खिलाड़ियों को ऐसे डिवाइसेज से दूरी बना कर रखनी होगी। 

प्रमुख खबरें

Peas Storage Tips: ताजी मटर को छीलने के बाद हफ्ते-भर तक फ्रेश कैसे रखें? ये तरीके आएंगे काम

एक्शन मोड में BJP अध्यक्ष Nitin Nabin, Goa में CM सावंत के साथ बैठक, भरी जीत की हुंकार

22 अरब देशों के विदेश मंत्रियों को दिल्ली बुलाकर मोदी ने दुनिया हिला दी, अपना खेल बिगड़ते देख US-China-Pakistan हैरान

Valentines Week पर Partner को करें Impress, ये Red Dress Designs देंगे आपको Perfect Look