Cristiano Ronaldo का 40 की उम्र में भी जलवा, बाइसिकल किक से अल-नस्र की 4-1 से जीत, बना नया रिकॉर्ड

By Ankit Jaiswal | Nov 24, 2025

रविवार को खेले गए सऊदी प्रो लीग मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर दिखा दिया कि उम्र उनके खेल को रोक नहीं सकती हैं। 40 साल की उम्र में भी रोनाल्डो ने ऐसा बाइसिकल किक गोल दागा कि आधी उम्र के खिलाड़ी भी हैरान रह गए हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, अल-नस्र और अल-खलीज के बीच मैच में आया यह गोल सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना हुआ है।


बता दें कि मुकाबले के दौरान दाईं ओर से आए एक क्रॉस को रोनाल्डो ने हवा में उछलकर जबरदस्त बाइसिकल किक से गोल में बदल दिया। गोलकीपर पूरी कोशिश के बावजूद गेंद को रोक नहीं पाया और यह शानदार गोल अल-नस्र की 4–1 की जीत पर मुहर लगा गया है। गौरतलब है कि रोनाल्डो हाल ही में पुर्तगाल के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर लौटे हैं, जहां एक मुकाबले में उन्हें रेड कार्ड भी मिला था, लेकिन टीम की विश्व कप क्वालिफिकेशन ने उन्हें खुश कर दिया।


यह भी ध्यान देने वाली बात है कि बाइसिकल किक रोनाल्डो के लिए कोई नई बात नहीं है। फुटबॉल इतिहास में कई बार उन्होंने ऐसे शानदार गोल किए हैं। यह गोल उनके पुराने फैंस को वह मशहूर 2017-18 चैंपियंस लीग के दौरान रियल मैड्रिड की ओर से जुवेंटस के खिलाफ दागा गया गोल भी याद दिला रहा है।

 

मौजूदा मैच में रोनाल्डो के साथी जोआओ फेलिक्स ने 39वें मिनट में पहला गोल किया, जिसके बाद वेस्ली ने 42वें मिनट में बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अल-खलीज के मुराद अल-हवसावी ने एक गोल करके वापसी की कोशिश की, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाई।


फिर 77वें मिनट में सादियो माने ने अल-नस्र के लिए तीसरा गोल किया और आखिरी पलों में रोनाल्डो के बाइसिकल किक गोल ने मैच को शानदार अंदाज़ में खत्म कर दिया है। बता दें कि इस जीत के साथ अल-नस्र ने लगातार 62 मैचों में गोल करने का नया रिकॉर्ड बना लिया है और टीम इस सीजन में अभी तक अपराजित है। टीम ने अब तक 30 गोल दागे हैं और सीजन की शुरुआती 9 मैचों में सभी मुकाबले जीते हैं।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: Budget Session की शुरुआत, G RAM-G Bill का नाम आते ही Opposition ने खड़े होकर किया जोरदार विरोध

Ajit Pawar के निधन पर BJP अध्यक्ष Nitin Nabin बोले- पूरा राजनीतिक जगत दुखी है

Travel Tips: Aravalli विवाद के बीच बनाएं Weekend Trip का प्लान, ये 3 जगहें इतिहास और रोमांच से हैं भरपूर

मंत्रालय में CM फडणवीस संग की थी लास्ट मीटिंग, Baramati Plane Crash में Ajit Pawar ने गंवाई जान