क्यूबा विमान हादसे में मारे गए 111 लोगों में से 50 शवों की पहचान हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2018

हवाना। क्यूबा विमान हादसे में मारे गए 111 लोगों में से 50 शवों की पहचान कर ली गयी है। कई दशकों में यह देश का सबसे भयानक विमान हादसा था। हवाना में जोस मार्टी हवाई अड्डे से शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें यात्री और चालक दल सहित 113 लोग सवार थे।।इस हादसे में केवल दो लोग जीवित बचे हैं। ये दोनों क्यूबा की महिलाएं हैं और इन्हें हवाना के कैलिक्सो गार्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं।

 

फोरेंसिक कार्यालय के निदेशक सर्जीओ राबेल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि हमने मंगलवार दोपहर तक 50 शवों की पहचान कर ली है।’’ जिन शवों की पहचान की गयी है उनमें पायलट एंजल लुईस नुइज सैंटोस (50) और सह पायलट मिगुइल एंजल अरेओला रमीरेज (40) भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार