By अनन्या मिश्रा | Dec 23, 2025
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट 2026 के शेड्यूल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हाल ही के में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज समेत उच्च शिक्षा संस्थानों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सामने सीयूईटी की प्रक्रिया में देरी पर सवाल उठाया था। साल 2025 में CUET का रिजल्ट 04 जुलाई को आया था। जिसके कारण दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में हजारों सीटें खाली रह गई थीं। ऐसे में अब परीक्षा की टाइमिंग की समीक्षा की जा रही है। वहीं शिक्षा मंत्रालय रिजल्ट का भी मामला देख रहा है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम CUET एडमिशन को लेकर लेटेस्ट अपडेट और महत्वपूर्ण डिटेल्स आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल्द ही शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी सीयूईटी के शेड्यूल को लेकर NTA के साथ बैठक करेंगे। इसका लक्ष्य है कि 15 जून से यूनिवर्सिटीज अपना एडमिशन प्रोसेस शुरूकर सकें। जिससे जुलाई की शुरूआत तक एडमिशन के एक या दो राउंड पूरा हो सके।
जेईई मेन का पहला चरण 21 से 30 जनवरी और दूसरे चरण का एग्जाम 2-9 अप्रैल के बीच होगी। वहीं मई के पहले सप्ताह में मेडिकल एग्जाम नीट होगा। इसके बाद सीयूईटी होता है। साल 2025 में सीयूईटी यूजी में 10.71 लाख छात्र शामिल हुए। वहीं 13 मई से 04 जून 2025 तक एग्जाम आयोजित हुआ था। इस बार सीयूईटी एग्जाम को 7-10 दिन पहले शुरू किया जा सकता है।
इस बार रिजल्ट जल्दी घोषित करने पर फोकस किया जाएगा। जून के पहले या दूसरे हफ्ते तक रिजल्ट आता है। वहीं जुलाई की शुरूआत तक यूनिवर्सिटी के एडमिशन के एक या दो राउंड पूरे हो सकेंगे। इस तरह से सीटों के खाली रहने की समस्या को काफी हद तक सॉल्व किया जा सकेगा। जब रिजल्ट देर से आता है, तो स्टूडेंट्स दूसरे संस्थानों में एडमिशन ले लेते हैं। फिर छात्रों को फीस वापस लेने में समस्या होती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीटें खाली रहने की एक यह वजह यह है कि स्टूडेंट्स लौट नहीं पाते हैं।
एनटीए 2026 का एग्जाम कैलेंडर तैयार कर रहा है। वहीं अगले 10 दिनों में इसको जारी कर दिया जाएगा। एनटीए ने इससे पहले एक बार सितंबर 2023 में परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया। लेकिन इसके बाद ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि इस बार शिक्षा मंत्रालय काफी गंभीर है और एनटीए को परीक्षा कैलेंडर जारी करने को कहा है। जिससे की छात्रों को समय पर परीक्षा की जानकारी मिल सके। वहीं अक्तूबर-नवंबर में एनटीए का एग्जाम का सर्कल शुरू हो गया है। सीयूईटी एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगा। वहीं शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एडिकल एग्जाम नीट के बारे में जल्द ही बैठक होगी।