Andaman में पराक्रम दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, ‘ड्रोन शो’ का आयोजन होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2026

स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के श्री विजयपुरम में उनके जीवन और विरासत पर आधारित एक प्रदर्शनी, ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ का समापन 25 जनवरी को होगा। अधिकारियों ने बताया कि श्री विजयपुरम के अलावा देशभर में बोस से जुड़े 13 अन्य प्रतिष्ठित स्थानों पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे।

शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम श्री विजयपुरम के नेताजी स्टेडियम में होगा, जहां अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि होंगे।

मंत्रालय के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस के योगदान और उनके साहस, बलिदान एवं देशभक्ति की स्थायी विरासत को सम्मान देना है। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

तीन दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत ड्रोन शो के साथ उस्ताद अमजद अली खान, पैपोन, अमान अली बंगश, श्री अयान अली बंगश, मंगली, रघु दीक्षित, प्रतिभा सिंह बघेल और सौरेन्द्रो-सौम्योजित की प्रस्तुतियां होंगी।

इसके अलावा आईटीएफ मैदान में सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा एक नाट्य प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Amazon Layoffs: एक और बड़ी छंटनी की तैयारी, 16 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार।

TikTok डील पर ट्रंप की खुशी, अमेरिका-चीन सहमति से प्लेटफॉर्म को मिली नई राह

Pune Grand Tour 2026 से भारत की वैश्विक साइक्लिंग में एंट्री, 35 देशों के राइडर मैदान में

T20 World Cup controversy: बांग्लादेश के फैसले पर मदन लाल का पाकिस्तान पर बड़ा आरोप