हिरासत में मौत: उच्चतम न्यायालय ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, मामला सीबीआई को सौंपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

उच्चतम न्यायालय ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति की ‘‘हिरासत में मौत’’ मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश सरकार को फटकार लगाई और मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने सीबीआई के पुलिस अधीक्षक को तत्काल मामला दर्ज करने का निर्देश देने तथा देवा पारधी की हिरासत में हुई मौत के मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित जांच सुनिश्चित करने को कहा।

पीठ ने कहा, हिरासत में मौत के लिए जिम्मेदार पाए गए पुलिस अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए और यह गिरफ्तारी आज से एक महीने के भीतर होनी चाहिए। जांच आरोपी की गिरफ्तारी की तारीख से 90 दिनों की अवधि के भीतर पूरी की जानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Skin Care: ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट खुल गया, सोने से पहले करो बस ये एक काम

Health Tips: वेट लॉस के लिए नींबू पानी या सिरका, किसका करें सेवन

हर्ब्स को हफ्तों तक ताजा रखने के आसान घरेलू तरीके, जानें यहां

Sumitranandan Pant Death Anniversary: अभावों में भी स्वाभिमान से जिए पंत, जानिए प्रकृति के सुकुमार कवि के जीवन की अनसुनी बातें