सीमा शुल्क विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतने करोड़ का सोना किया जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

नयी दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास से 3.26 करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क (निवारक), दिल्ली, के उपायुक्त हेमंत रोहिल्ला ने एक बयान में बताया, ‘‘एक विशिष्ट सूचना पर सीमा शुल्क (निवारक) के अधिकारियों ने 19 नवम्बर की अपराह्र में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को रोका, जो राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता के हावड़ा से आया था।’’

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान शहीद

उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 3.26 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग6.3 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया सोना बिस्कुट के रूप में था और माना जाता है कि पूर्वोत्तर सीमा के माध्यम से देश में तस्करी किया गया था।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव