CWG 2018 में निशानेबाजों का जारी है अच्छा प्रदर्शन, मित्तल ने कांस्य जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2018

ब्रिस्बेन। अंकुर मित्तल ने 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज यहां पुरूषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छे प्रदर्शन जारी रखा। मित्तल ने बेलमोंट शूटिंग सेंटर में हो रहे मुकाबले के फाइनल्स में 53 का स्कोर किया। छह खिलाड़ियों वाले फाइनल्स में शामिल एक दूसरे भारतीय निशानेबाज मोहम्मद असब चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने ग्लास्गो में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था। स्कॉटलैंड के डेविड मैकमेथ ने खेलों का रिकार्ड 74 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि आइल ऑफ मैन के टिम नील ने 70 के स्कोर के साथ रजत अपने नाम किया। 

पिछले साल मॉस्को में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और दो आईएसएसएफ विश्व कप में एक रजत और एक स्वर्ण पदक जीतने वाले 26 वर्षीय मित्तल क्वालीफाइंड राउंड में 133 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे। मित्तल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवें स्थान पर रहे थे। असब ने क्वालीफाइंड राउंड में 137 का स्कोर किया था और उनके एवं मैकमेथ के बीच शूट ऑफ हुआ जिसके बाद वह दूसरे स्थान पर रहे थे।

प्रमुख खबरें

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...

FSSAI अब करेगी चावल, मसालों से लेकर डेयरी प्रोडक्ट की जांच, लिए जाएंगे सैंपल

उत्तर प्रदेश के बांदा में बोलेरो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत