यूक्रेन पर दूसरी बार हुआ साइबर हमला, सरकारी वेबसाइट और बैंकों पर पड़ा असर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2022

बोस्टन| यूक्रेन की सरकार तथा बैंकों की वेबसाइट पर एक और साइबर हमला किया गया, जिससे वेबसाइट ऑफलाइन हो गईं।इन वेबसाइट पर जो हमला किया गया, उसे तकनीकी में ‘डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस’ (डीडीओएस) हमला कहा जाता है, जिसका अर्थ है कि किसी सर्वर को लक्षित कर उस पर इंटरनेट डेटा की बाढ़ कर देना, ताकि सामान्य तौर पर आने वाला डेटा बाधित हो जाए।

यूक्रेन पर हुए साइबर हमलों में बुधवार को जिन वेबसाइट को निशाना बनाया गया, उनमें रक्षा, विदेश एवं गृह मंत्रालयों की वेबसाइट के अलावा देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक ‘प्राइवेटबैंक’ की वेबसाइट भी शामिल है।

इनमें से अधिकतर वेबसाइट पर 13-14 फरवरी को भी इसी प्रकार के हमले किए गए थे, जिनके लिए अमेरिका और ब्रिटेन सरकारों ने रूस की जीआरयू सैन्य खुफिया एजेंसी को दोषी ठहराया था।

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका