Cyclone Biparjoy in Pakistan: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर टेंशन में पाकिस्तान, सेना ने अपने हाथों में ले लिया इससे निपटने का जिम्मा

By अभिनय आकाश | Jun 14, 2023

'बिपारजॉय तूफान' अगले 24 घंटे में अपना प्रचंड रूप दिखाने वाला है। मौसम विभाग ने गुजरात में भी अलर्ट जारी किया है। पीएम मोदी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। चक्रवात 15 जून को गुजरात पहुंचेगा। इसका असर सौराष्ट्र और कच्छ में 3 दिनों तक देखा जा सकेगा। भारत और पाकिस्तान चक्रवात बिपारजॉय की तैयारी जारी रखे हुए हैं, जिसके भारत में कच्छ के पास लैंडफॉल बनाने और अगले पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। भयंकर चक्रवाती तूफान में कमजोर हो गया और जैसे-जैसे यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता जा रहा है, चक्रवात कराची से 380 किलोमीटर दक्षिण में है। मछली पकड़ने की गतिविधियों को रोक दिया गया है, बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है और जो लोग जोखिम संभावित क्षेत्र में हैं उन्हें निकालने की योजना बनाई गई है।

इसे भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy की चपेट में आएगा पाकिस्तान, अगले 72 घंटे में चलेंगी हवाएं, आर्मी-नेवी ने शुरू किया लोगों का रेस्क्यू

मंदी की मार झेल रहा पाकिस्तान बिपरजॉय से टेंशन में आया

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पहले ही आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है और अब कुदरत भी उस पर तबाही बनकर बरसने को तैयार नजर आ रही है। अधिकारियों ने पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में समुद्र तटों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही बिपरजॉय तूफान को देखते हुए मछुआरों को वापस जाने का आदेश भी दे दिया गया है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है। तूफान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सिंध में इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई है। पाक में सेना की तैनाती की गई है और तटीय क्षेत्रों में रह रहे करीब 80 हजार लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: Imran Khan ने पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत से इनकार किया

बिपरजॉय के बारे में कुछ तथ्य

यह 2023 उत्तर हिंद महासागर चक्रवात के मौसम का दूसरा तूफान है।

बांग्लादेश द्वारा इसका नाम बाइपोरजॉय रखा गया था। नाम का अर्थ बंगाली में "आपदा" या "विपत्ति" है।

यह 11 जून, 2023 को एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया।

इसके 15 जून को गुजरात, भारत में लैंडफॉल बनाने की उम्मीद है।

चक्रवात से इस क्षेत्र में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिससे व्यापक नुकसान हो सकता है।

प्रमुख खबरें

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत, राज्य सरकार ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति