Imran Khan ने पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत से इनकार किया

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

कई मामलों के संबंध में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में पेश होने के बाद सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी शासकों सहित राजनीतिज्ञ ‘‘शक्तिहीन’’ हैं और उनके पास संवाद करने का अधिकार नहीं है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार के साथ बातचीत से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने सैन्य प्रतिष्ठान के साथ वार्ता शुरू करने के लिए उत्सुकता दिखाई। कई मामलों के संबंध में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में पेश होने के बाद सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी शासकों सहित राजनीतिज्ञ ‘‘शक्तिहीन’’ हैं और उनके पास संवाद करने का अधिकार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Northern Nigeria में एक नौका पलटने से कम से कम 103 लोगों की मौत

समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार खान ने पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत से इनकार किया लेकिन वह सैन्य प्रतिष्ठान के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। क्रिकेट से राजनीति में आए खान ने यह भी कहा कि वह प्रतिशोध में विश्वास नहीं करते हैं और अगर सत्ता में दोबारा आए तो कानून का शासन स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़