चक्रवात ‘दाना’: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 रेलगाड़ियां रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2024

 चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 14 रेलगाड़ियों का संचालन रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर-सूरत एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस और पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को रद्द रहेंगी।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस और पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को रद्द रहेंगी, जबकि ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस एवं सूरत-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस को 23 अक्टूबर को रद्द किया गया है।

उन्होंने बताया कि तूफान के कारण गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस को 22 अक्टूबर को रद्द किया गया जबकि अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को एवं अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के उड़ीसा में भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने की संभावना है।

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह एक दूसरे से करीब 70 किलोमीटर दूर हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात के तट पर पहुंचने के दौरान दो मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है तथा चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत