चक्रवात फोनी को लेकर वोडाफोन आइडिया ने उठाए एहतियाती कदम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2019

नयी दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवाती तूफान फोनी के चपेट में आए ओडिशा के अपने उपभोक्ताओं की मदद के लिए उसने कुछ आपातकालीन कदम उठाए हैं। इसके तहत उसने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिया है और वह निशुल्क एसएमएस की सुविधा उपलब्ध करा रही है। वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि वह चक्रवात के दौरान स्थिर दूरसंचार संपर्क सुनिश्चित करने के लिए अन्य सेवा प्रदाताओं, साझीदारों और सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: तटीय इलाकों से टकराया ''फोनी'' चक्रवात , 20 साल बाद ओडिशा में ऐसा भयानक तूफान

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है, हमने चक्रवाती तूफान फोनी को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं... लोग आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1938 का इस्तेमाल कर सकते हैं। वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए निशुल्क एसएमएस भेजने की सुविधा शुरू कर दी गयी है और आपात स्थिति में बैलेंस खत्म होने पर उपयोक्ता पांच रुपये या दस रुपये का ऋण ले सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की