जम्मू कश्मीर: कबाड़ की दुकान में सिलेंडर विस्फोट, 4 की मौत, 14 घायल

By अंकित सिंह | Mar 14, 2022

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। जम्मू कश्मीर के एक कबाड़ की दुकान में सिलेंडर विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 14 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम तकरीबन 6:15 पर इस कबाड़ की दुकान में आग लगी। इसी दुकान में मौजूद सिलेंडर पर विस्फोट हो गया जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बात की जानकारी जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने दी। घटना के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट में लिखा कि जम्मू में एक कबाड़ की दुकान पर एलपीजी सिलेंडर फटने से हुए लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना। जिला प्रशासन को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुग्रह राशि की भी घोषणा कर दी है। जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि जम्मू एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की घटना में मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल