Dabolin Airport को लेकर अधिकारियों ने दी बड़ी जानकारी, कहा- बंद नहीं होगा डाबोलिन हवाई अड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2024

पणजी। डाबोलिम स्थित गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जीआईए) के प्रबंधन ने इसके (हवाई अड्डे के) बंद होने की आशंकाओं को खारिज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस हवाई अड्डे में व्यापक संभावनाएं और यहां से उड़ानों का परिचालन जारी रहेगा। इन खबरों के बीच कि एक निजी एयरलाइन अपना परिचालन दक्षिण गोवा जिले में डाबोलिम स्थित हवाई अड्डे से उत्तरी गोवा जिले के मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) में स्थानांतरित कर रही है, विपक्षी कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

हाल में गोवा विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने दावा किया था कि जीआईए में महंगी परिचालन लागत के कारण उड़ान परिचालन को एमआईए में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए जीआईए के निदेशक एस वी टी धनमजय राव ने कहा कि डाबोलिम हवाई अड्डे का विकास जारी रहेगा क्योंकि इसमें ‘अच्छी संभावनाएं’ हैं। दक्षिण गोवा में वास्को शहर के पास स्थित जीआईए नौसेना के आईएनएस हंसा बेस का हिस्सा है।

राव ने कहा, ‘‘यह कहना गलत है कि डाबोलिम हवाई अड्डे पर परिचालन लागत अधिक है। यह एक गलत धारणा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डाबोलिम हवाई अड्डे को बचाने के नाम पर कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं जिससे इसकी संभावनाएं प्रभावित होंगी।’’ राव ने कहा कि डाबोलिम हवाई अड्डे पर उपयोगकर्ता विकास शुल्क एमआईए की तुलना में कम है और इसकी परिचालन लागत भी कम है।

प्रमुख खबरें

बीजेपी का कोई उम्मीदवार नहीं, फिर भी चुनावी अभियान छोड़कर...अमित शाह के कश्मीर दौरे पर बोले उमर अब्दुल्ला

Mumbai Hoarding Collapse: वे खौफनाक 3 सेकंड...रिटायर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर का शव मिला

गायिका Kavita Krishnamurti को ब्रिटेन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

विकसित भारत बनाना मेरा प्रण, Jaunpur में बोले PM Modi, खतरनाक है सपा-कांग्रेस का खेल