बीजेपी का कोई उम्मीदवार नहीं, फिर भी चुनावी अभियान छोड़कर...अमित शाह के कश्मीर दौरे पर बोले उमर अब्दुल्ला

By अभिनय आकाश | May 16, 2024

 जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आप लोगों को ये अजीब नहीं लगता कि जहां उनका(भाजपा) कोई उम्मीदवार नहीं है, जहां वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं वहां वे(अमित शाह) चुनावी अभियान छोड़कर दो दिन के लिए आ रहे हैं। शायद ये इस बात का नतीजा है कि वे जान गए हैं कि श्रीनगर की सीट आगा रुहुल्ला जीत गए हैं।  नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र को जमात-ए-इस्लामी पर से प्रतिबंध हटा देना चाहिए ताकि संगठन जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सके। इससे पहले दिन में, संगठन के पूर्व प्रमुख गुलाम कादिर वानी ने कहा था कि अगर केंद्र 2019 में संगठन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लेता है तो उनका संगठन विधानसभा चुनाव में भाग लेगा। 

इसे भी पढ़ें: Jammu - Kashmir के लोगों ने धारा 370 और 35ए की वापसी को लेकर मतदान किया : Sunil Dimple

उमर अब्दुल्ला ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक चुनावी रैली के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है। उन्हें भाग लेने दीजिए। हम चाहते हैं कि वे चुनाव में भाग लें और वोटिंग मशीन पर उनका चुनाव चिह्न हो। तब सच्चाई सामने आ जाएगी। फिर हमें चुनाव में जो भी कहना होगा, हम कहेंगे।’’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन, फिलहाल मैं केंद्र से जमात-ए-इस्लामी पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाने का अनुरोध करता हूं ताकि संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार सके, जो जुलाई-अगस्त में होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah के दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को कश्मीर पहुंचने की संभावना

गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने यहां यह जानकारी दी। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर बताया, गृह मंत्री 16 मई की शाम यहां पहुंचेंगे और कई प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि घाटी में अपने रात्रि प्रवास के दौरान शाह सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी कर सकते हैं। ठाकुर ने कहा, गृह मंत्री हमारे स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ ही पहाड़ी समुदाय, व्यापार निकायों और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे।’’ भाजपा ने कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, लेकिन संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद गठित कुछ नए राजनीतिक दलों को अनौपचारिक समर्थन दिया है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना