By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कहा कि जून से भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम के बीच नियमित आधार पर दैनिक उड़ान की शुरूआत होगी। मांझी ने कहा कि यह उड़ान राज्य सरकार की ‘बिल्डिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ एविएशन एसेट्स एंड नेटवर्क’ (बी-मान) योजना के तहत संचालित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मंदिर शहर से लेकर समुद्र तट तक - ओडिशा ने अपनी प्रगति के पंख फैलाए। इस परिवर्तनकारी विमानन अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद। जून 2025 से भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम के बीच दैनिक उड़ानें शुरू होंगी...।