डेल स्टेन की दो साल बाद दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम में वापसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2018

जोहानिसबर्ग। तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 30 सितंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रहे तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये शुक्रवार को 16 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम चुनी। पैंतीस वर्षीय स्टेन हाल के दिनों में चोटों से जूझ रहे थे और अक्तूबर 2016 के बाद से वनडे मैच नहीं खेले थे। लेकिन हाल में उन्होंने सफेद गेंद से खेलने की इच्छा जतायी थी और कहा था कि वह अपने वनडे करियर का अंत इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलकर समाप्त करना चाहते हैं। 

 

फाफ डु प्लेसिस को दोनों टीमों का कप्तान बनाया गया है लेकिन यह उनके फिटनेस आकलन के बाद होगा। उन्हें अगस्त में श्रीलंका में कंधे में चोट लगी थी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटकर उन्होंने कहा था कि वह जल्दबाजी करने के बजाय जिम्बाब्वे श्रृंखला में नहीं खेलना पसंद करेंगे। 

प्रमुख खबरें

कोलकाता मेसी इवेंट की पूरी सच्चाई आई सामने: 100 करोड़ का हिसाब, सुरक्षा में भारी चूक, मंत्री के दावों पर सवाल

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप