डेल स्टेन की दो साल बाद दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम में वापसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2018

जोहानिसबर्ग। तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 30 सितंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रहे तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये शुक्रवार को 16 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम चुनी। पैंतीस वर्षीय स्टेन हाल के दिनों में चोटों से जूझ रहे थे और अक्तूबर 2016 के बाद से वनडे मैच नहीं खेले थे। लेकिन हाल में उन्होंने सफेद गेंद से खेलने की इच्छा जतायी थी और कहा था कि वह अपने वनडे करियर का अंत इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलकर समाप्त करना चाहते हैं। 

 

फाफ डु प्लेसिस को दोनों टीमों का कप्तान बनाया गया है लेकिन यह उनके फिटनेस आकलन के बाद होगा। उन्हें अगस्त में श्रीलंका में कंधे में चोट लगी थी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटकर उन्होंने कहा था कि वह जल्दबाजी करने के बजाय जिम्बाब्वे श्रृंखला में नहीं खेलना पसंद करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Google ने भारत और मैक्सिको में नौकरियां स्थानांतरित करने के लिए 200 कोर टीम कर्मचारियों को निकाला: रिपोर्ट

Jammu-Kashmir के रामबन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 11 घायल

Southern China में राजमार्ग ढहने से कम से कम 36 लोगों की मौत

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन