हवा में 3 घंटे और खुली सतहों पर इतने दिन ज़िंदा रहता है खतरनाक कोरोना वायरस

By निधि अविनाश | Mar 17, 2020

नई दिल्ली। दहशत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है। इस वायरस से 3000 से भी ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं। चीन के बाद इस वायरस का कहर सबसे ज्यादा इटली और ईरान में देखा जा रहा है। बता दें कि इटली में कोरोना वायरस से अब तक 2158 की मौत हो चुकी है वहीं ईरान में इस जानलेवा वायरस से एक ही दिन में 129 लोगों की मौत हुई है। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह खतरनाक वायरस वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई देशों में स्कूल से लेकर पब्लिक ट्रंसपोर्ट तक को बंद कर दिया है तो कई दशों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है ताकि कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिका ने किया राहत पैकेज का समझौता

 कोरोना वायरस को लेकर लोगों में सवाल भी चल रहे है कि आखिर यह वायरस खुली सतहों पर कितने वक्त के लिए जीवित रह सकता हैं? किसी भी चीज चाहे वो लिफ्ट का बटन हो या दरवाजे का हैंडल हो को टच करने से भी क्या वायरस की चपेट में आ सकते हैं? एक खबर के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए हैं। इसके मुताबिक कोरोना वायरस यानि कि COVID19 3 घंटे तक हवा में जीवित रह सकता है। यह भी जान लें आपके आस पास जैसे कि प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील की सतहों पर भी कोरोना वायरस जीवित रहता है। 


प्लास्टिक, स्टेनलेस स्टील और कागज जैसी चीजों पर कितने दिनों तक रहता है वायरस?

रिसर्च के मुताबिक प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील की सतहों पर कोरोना वायरस 3 दिनों तक जीवित रहता है। वहीं वायरस कागज जैसी चीजों पर 24 घंटे तक जीवित रहने में सक्षम है। रिसर्च ने यह भी दावा किया है कि कोरोना वायरस का पार्टिकल हवा में 3 घटों तक रहता है वहीं तांबे की सतहों पर 4 घंटे तक बना रहता है। इसी वजह से डॉक्टर ने लोगों को यह सलाह दी है कि वह अपने हाथों को हर सैकेंड में साबुन या हैंड सेनेटाइजर से धोते रहें/साफ करते रहें।


खांसने, छींकने से तेजी से फैलता है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस सतह पर कितनी देर तक जीवित रहता है यह सतह के प्रकार, तापमान या वातावरण की नमी पर निर्भर करता है। रिसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस Droplets, contact transmission and aerosol transmission के माध्यम से तेजी से फैलता है। जिसकी वजह से यह वायरस कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक सतहों पर बना रह सकता है। इसे आप आसान भाषा में समझे तो अगर कोई खांस या छींक रहा है तो उसके पार्टिकल सामने वाले को तेजी से संक्रमित कर सकते हैं साथ ही अगर आप किसी चीज को छूने से भी डर रहे हैं तो बता दें कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति पर ज्यादा तेजी से फैलता है।


कैसे बचे?

अगर आप कोरोना वायरस के चपेट में नहीं आना चाहते हैं तो अपने हाथों को हमेशा साबुन से धोते रहे। हैंड सेनेटाइजर इस्तेमाल करें। अपने मुंह नाक, हाथ जैसे को बार-बार न छुएं। ऐसा इसलिए  क्योंकि एक व्यक्ति अपनी शक्ल को 23 बार छूता ही है, इससे अपने आपको बचाएं। बाहर ट्रेवल करने से बचें, भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं क्योंकि इससे भी आप कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। साथ ही मास्क तभी लगाएं जब आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित के पास हों।

प्रमुख खबरें

Jan Dhan Accounts में जमा हैं 2.75 लाख करोड़ रुपये : अधिकारी

Telangana Rising Summit 2025 में विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विशेषज्ञ शामिल होंगे

Patanjali Group ने आयुर्वेद उत्पादों की Russia में बिक्री के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए

South Africa में ‘बार’ में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, संदिग्धों की तलाश शुरू