आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को कर सकते हैं दूर, जानें आसान घरेलू उपाय

By सूर्या मिश्रा | Nov 28, 2022

आप चाहें कितने भी खूबसूरत हो लेकिन किसी भी तरह का दाग या धब्बा आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देता है। खासकर आंखों के नीचे अगर डार्क सर्कल्स हैं तो यह आपकी सुंदरता में दाग जैसे लगतें हैं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल नींद ना पूरी होने की वजह से या आंखों की थकान की वजह से भी हो सकते हैं। कोई लम्बी बीमारी भी इन डार्क सर्कल्स का कारण हो सकती है। पानी की कमी है तो भी डार्क सर्कल यानि आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। कभी कभी यह मेकअप से नहीं छुप पाते है इसलिए हम आज आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिससे आप इनसे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। 


ठंडा दूध और गुलाब जल 

दूध स्किन के लिए क्लीन्ज़र का काम करता है और स्किन को हाइड्रेट रखने का भी काम करता है। एक कटोरी में कच्चा दूध और एक चम्मच गुलाब जल मिक्स करें और कॉटन बॉल को इसमें भिगोकर आंखों पर दस से पंद्रह मिनट के लिए रखें। ध्यान रहें कॉटन बॉल से डार्क सर्कल्स का पूरा एरिया कवर हो जाये। उसके बाद साफ़ पानी से आंखों को साफ़ कर लें। ऐसा आप लगातार दो से तीन हफ्तों तक करें। आपको असर दिखने लगेगा। 

इसे भी पढ़ें: डाइटिंग की वजह से झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनायें ये आसान टिप्स

शहद, नींबू और कच्चा दूध 

एक कटोरी दूध में नींबू का रस मिलायें जब दूध फट जाये तो आधा चम्मच शहद मिलायें। अब इस मिश्रण से आंखों  पर मसाज करें। थोड़ी देर तक ऐसे ही लगा रहने दें। दस से पंद्रह मिनट बाद साफ़ पानी से साफ़ करिये। अगर आप यह उपाय दिन में दो बार करते हैं तो आपको असर देखने को मिलेगा। 


बादाम का तेल और दूध 

एक चम्मच बादाम के तेल में दो चम्मच कच्चा दूध मिक्स करें और कॉटन बॉल को इसमें डुबोकर डार्क सर्कल्स को कवर करते हुये आंखों पर रखें। पंद्रह मिनट के बाद साफ़ पानी से आँखों को साफ़ कर लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से डार्क सर्कल्स कम हो जायेंगे। 

प्रमुख खबरें

गुलाब की पंखुड़ी और दूध देगा गजब का निखार, जानिए Face Pack बनाने का तरीका

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया