दसाल्ट एविएशन ने राफेल सौदे पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2018

दसाल्ट एविएशन ने राफेल लड़ाकू जेट सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। उच्चतम न्यायालय ने अरबों डॉलर के इस सौदे की जांच की मांग खारिज कर दी। कंपनी ने कहा, ‘‘दसाल्ट एविएशन उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले का स्वागत करती है। 23 सितंबर, 2016 को हुए राफेल अनुबंध पर दायर सभी याचिकाएं उच्चतम न्यायलय ने खारिज कर दीं।’’

इसे भी पढ़ें- राफेल पर सीएजी रिपोर्ट के बारे में सरकार ने कोर्ट को गुमराह कियाः खडगे

 

दसाल्ट एविएशन ने भारत को 36 राफेल जेट विमानों की आपूर्ति के लिए 58,000 करोड़ रुपये का यह सौदा हासिल किया था। कांग्रेस इस सौदे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रही है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने इस दावे का जोरदार खंडन किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दसाल्ट एविएशन उच्चतम न्यायालय के इन निष्कर्षों का संज्ञान लेती है कि 36 राफेल विमानों की खरीद से जुड़ी प्रक्रिया, मूल्य निर्धारण, भारतीय ऑफसेट साझेदार के चयन में अनियमितताएं नहीं हुईं।’’

 

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana