By Kusum | Jan 03, 2024
पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने फिलिप ह्यूज को याद किया। वह जब मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने दिवंगत दोस्त फिलिप ह्यूज को याद किया। ह्यूज को इसी मैदान पर शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान गर्दन पर बॉल लगी थी जिस कारण से उनकी मृत्यु हो गई थी। मैदान पर उतरने से पहले साथी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने उन्हें गले लगाया।
वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने डेविड वॉर्नर को मैदान पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर सम्मान भी दिया। जिसके बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की चारों तरफ काफी तारीफ हो रही है।
वहीं मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 313 रन बनाए। रिजवान, सलमान आगा और आमेर जमाल ने फिफ्टी बनाई। एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान टीम महड 47 रन पर 4 विकेट थे, उस समय मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम की लाज बचाई और स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।