DC vs GT: केएल राहुल ने शतक जड़कर रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने एकमात्र बल्लेबाज

By Kusum | May 18, 2025

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। वह आईपीए इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में शुभमन गिल को पछाड़ दिया है।

 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करते हुए केएल राहुल को भेजा। राहुल ने अपने क्लास का परिचय दिया और स्टेडियम के हर एरिया में शॉट खेले। 


केएल राहुल ने रचा इतिहास

राहुल ने पहले 33 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए। इसके बाद 35 गेंद पर राशिद खान की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और महज 26 गेंदों में पचासा ठोका। इस शतक की बदौलत राहुल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। 


वह आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग फ्रेंजाइजियों के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। केएल राहुल ने पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतक जड़े हैं। यही नहीं राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।  


प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज