दिवाली के आसपास आ सकती है डीडीए आवास योजना 2016

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2016

दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवास योजना 2016 दिवाली के आसपास लाए जाने की संभावना है जिसमें 12,000 फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी। यह दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक त्यौहारी तोहफा हो सकता है। कुल फ्लैटों में से ज्यादातर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला में हैं, जबकि इसमें 10,000 फ्लैट 2014 स्कीम के हैं, जिन पर कब्जा नहीं लिया गया। वहीं 2,000 अन्य फ्लैट्स खाली पड़े रहे।

 

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हाउसिंग डिवीजन में हमने इसे दिवाली के समय (अक्तूबर के अंत) में लांच करने की योजना बनाई है। इस निर्णय पर प्राधिकरण की मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है जो अगली बैठक में संभावित है।’’ सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर फ्लैट पिछली हाउसिंग स्कीम से वन बेडरूम एलआईजी फ्लैट हैं और इस बार कोई नया फ्लैट पेशकश में शामिल नहीं है। अधिकारी ने कहा, ''2014 डीडीए स्कीम से करीब 10,000 एलआईजी फ्लैट हैं। पिछली बार के ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग) की तरह इस बार इस तरह का कोई वर्ग नहीं होगा।’’ वहीं पंजीकरण शुल्क बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा, ''एलआईजी वर्ग के लिए शुल्क डेढ़ लाख रुपये होगा, जबकि एमआईजी के लिए यह पांच लाख रुपये होगा।’’ यह बिचौलियों को हटाने के लिए है।

 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव