ड्रोन सुरक्षा तकनीक के लिए पारस एयरोस्पेस और इजरायल की पैराज़ीरो में समझौता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2021

तकनीक विकास कंपनी पारस एयरोस्पेस ने बुधवार को इज़राइल की ड्रोन सुरक्षा प्रणाली प्रदाता कंपनी पैराज़ीरो के साथ एक विशेष साझेदारी की घोषणा की। पारस एयरोस्पेस ने एक बयान में कहा कि ड्रोन की सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दोनों कंपनियों ने हाथ मिलाया है।

कंपनी ने साथ ही देश में प्रमाणित ड्रोन पैराशूट पेश करने की भी घोषणा की, जो यात्री सुरक्षा के लिए कारों में एयरबैग प्रणाली के बराबर हैं तथा ड्रोन को नीचे जमीन पर गिरने से बचाते है। पारस एयरोस्पेस दरअसल पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लि. की सहायक कंपनी है और यूएवी सिस्टम के विकास, एकीकरण, निर्माण और प्रमाणन की विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करती है।

वही इजरायल की पैराज़ीरो कंपनी स्वायत्त वाणिज्यिक ड्रोन सुरक्षा प्रणालियों के डिजाइन और निर्माण में माहिर है। कंपनी ने कहा कि वर्तमान में यह क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, इसलिए हवाई क्षेत्र में ड्रोन की सुरक्षा और नीचे लोगों की सुरक्षा इस क्षेत्र के लिए सबसे जरुरी है। केंद्र सरकार ने विभिन्न उद्योगों में उनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हाल में ड्रोन नियम 2021 जारी किये है।

पारस एयरोस्पेस के मुख्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज अकुला ने कहा, ‘‘पैराज़ीरो की पैराशूट प्रणाली विभिन्न देशों में लोगों के उड़ान की सुरक्षा के लिए प्रमाणित हैं।’’

वहीं पैराज़ीरो के महाप्रबंधक बोअज़ शेट्ज़र ने कहा कि भारत ड्रोन-सक्षम प्रौद्योगिकी क्रांति के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। इसके साथ ही पारस एयरोस्पेस के साथ हमारी साझेदारी हमें भारतीय बाजार में एएसटीएम-प्रमाणित ड्रोन सुरक्षा पैराशूट सिस्टम प्रदान करने में मदद करेगी।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश : वाराणसी में धार्मिक स्थलों पर कुर्की का आदेश लागू नहीं होगा

यह सब लग्जरी मुकदमे हैं, बोतलबंद पानी की क्वालिटी वाली याचिका SC ने की खारिज

कफ सिरप पर सरकार को अखिलेश की ललकार, विधानसभा में उठेगा ये मुद्दा: जानिए पूरा मामला

ट्रंप का अब तक का सबसे बड़ा ‘प्रहार’, 39 देशों के लोगों के लिए US में No Entry!