Kerala में छात्र की मौत के मामले में डीन और सहायक वार्डन निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2024

पुकोडे में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन एम के नारायणन को पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत के मामले में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

केरल पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्याल के कुलपति पी सी शशिंद्रन ने सिद्धार्थन जे एस की मौत के मामले में सहायक वार्डन का प्रभार संभाल रहे आर कंथनधन को भी निलंबित कर दिया।

एक बयान में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय घटना की सच्चाई का पता लगाने और अपराध में शामिल लोगों के लिए सजा सुनिश्चित करने के मकसद से सरकार और न्यायिक एजेंसियों को हर तरह की सहायता प्रदान करेगा।

इससे पहले विश्वविद्यालय ने सिद्धार्थन की मौत के संबंध में डीन और सहायक वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। विश्वविद्यालय के डीन नारायणन ने उन आरोपों का खंडन किया था जिनमें कहा गया था कि उन्होंने सिद्धार्थन के माता-पिता को उनके निधन के बारे में सूचित करने में उपेक्षा की।

पिछले हफ्ते केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में सिद्धार्थन की मौत के मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम आर शशिंद्रन को निलंबित कर दिया था।

खान ने निलंबन आदेश में कहा था कि शशिंद्रन द्वारा दी गयी रिपोर्ट 18 फरवरी को 20 वर्षीय सिद्धार्थन की मौत से जुड़े घटनाक्रम के दौरान ‘‘कुलपति की ओर से कर्तव्यों में घोर लापरवाही का प्रमाण’’ है।

पुलिस ने सिद्धार्थन से संबंधित मामले में सभी 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र 20 वर्षीय सिद्धार्थन का शव 18 फरवरी को छात्रावास के स्नानघर में लटका हुआ मिला था।

प्रमुख खबरें

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में प्रेस की आजादी पर हमला, ग्लोबल टीवी को दफ्तर जलाने की धमकी, न्यूज हेड को हटाने का दबाव