हरियाणा में स्कूल बस दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु हृदय विदारक : राष्ट्रपति मुर्मू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2024

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मौत की घटना को हृदय विदारक बताते हुए शोक संतप्त परिवारों को इस क्रूर आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से छह विद्यार्थियों की मौत हो गई है और करीब 20 अन्य घायल हो गये हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: राज ठाकरे के PM Modi को समर्थन देने के विरोध में MNS नेताओं ने पार्टी छोड़ी


राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’ पुलिस ने कहा कि बस एक निजी स्कूल की थी और तेज गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा बस एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वह पलट गयी।

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court