बहामा में डोरियन तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई : प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2019

नसाउ।बहामा में शक्तिशाली तूफान डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है। बहामा के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने बृहस्पतिवार को अमेरिकन नेटवर्क ‘सीएनएन’ को बताया कि डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: डोरियन तूफान के कहर से दहला अमेरिका, अब तक 20 लोगों की मौत

अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 20 बताई थी लेकिन साथ ही चेतावनी दी थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मिनिस ने कहा कि तूफान ने ‘‘कई पीढ़ियों को नुकसान’’ पहुंचाया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि बहामा में 70,000 लोगों को ‘‘तत्काल सहायता की जरूरत’’ है।

इसे भी पढ़ें: बहामास में तूफान ‘डोरियन’ ने मचाई तबाही, अमेरिकी तट खाली कराने के आदेश

डोरियन बृहस्पतिवार रात को अमेरिका के उत्तर और दक्षिण कैरोलिना में पहुंचा जिससे वहां तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। तूफान के कारण समुद्र में खतरनाक स्तर तक लहरें उठी।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के नोएडा में सीवर के गड्ढे में गिरी गाय, बाहर निकाला गया

क्रूज जहाज से मादक पदार्थ मिलने के मामले में उच्च न्यायालय ने एक आरोपी को जमानत दी

Prime Minister Modi 15 मई के बाद दिल्ली में चुनावी जनसभा कर सकते हैं

Lok Sabha Elections : दिल्ली निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद 129 नामांकन पत्र खारिज किये