By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016
नयी दिल्ली। रियो ओलंपिक में जिम्नास्ट दीपा करमाकर के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए लोकसभा में खेल महाकुंभ में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गयीं। शून्यकाल में माकपा के शंकर प्रसाद दत्ता ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि जिम्नास्ट दीपा करमाकर रियो ओलंपिक के फाइनल में खेलने जा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी सदस्य दीपा करमाकर और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हैं। कई सदस्यों ने इस विषय से खुद को संबद्ध किया।