Deepak, Nishant विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2023

भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया (51 किलो) और निशांत देव (71 किलो) ने शानदार जीत दर्ज करके पुरूषों की विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए दीपक ने चीन के झांग जियामाओ को 5 . 0 से हराया। वहीं निशांत ने पहले दौर में आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने) के आधार पर फलस्तीन के फोकाहा निदाल को हराया। उनका दबदबा इतना था कि रिंग में दो मिनट से भी कम समय में उन्हें विजेता घोषित किया गया। क्वार्टर फाइनल में निशांत का सामना क्यूबा के जॉर्ज क्यूलर से होगा।

उधर दीपक ने तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 2021 विश्व चैम्पियन कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर बड़ा उलटफेर किया। दीपक को विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अमित पंघाल पर तरजीह देकर चुना गया था और उन्होंने निराश नहीं किया। निशांत और दीपक के अलावा मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) भी अब पदक से केवल एक जीत दूर है। हसमुद्दीन क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जे डियाज इबनेज से भिड़ेंगे। दीपक ने मैच के बाद कहा,‘‘ मेरी रणनीति मैच में अपने सबसे मजबूत पक्ष का इस्तेमाल करना था जो कि मेरा बायां हुक है तथा मुकाबले में सब कुछ मेरी रणनीति के अनुसार ही हुआ। ’’

दीपक ने रविवार को तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और 2021 के विश्व चैंपियन कजाकिस्तान के सकेन बिबोसिनोव को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। उनका अगला मुकाबला किर्गिस्तान के दियुशेबाएव नूरझिगित से होगा। सचिन सिवाच (54 किग्रा) और आकाश सांगवान (67 किग्रा) को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों को कजाखस्तान के मुक्केबाजों ने 5-0 के समान अंतर से हराया। सचिन को जहां शीर्ष वरीय मखमुद सबिरखान ने बाहर का रास्ता दिखाया वही आकाश को दुलत बेकबाउव ने आसानी से परास्त किया।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला