बेहद प्यारी दिखीं दीपिका-रणवीर की लाडली दुआ, पहली झलक में ही फैंस हुए फिदा

By एकता | Oct 21, 2025

दिवाली पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फैंस को वो तोहफा दिया, जिसका उनको एक लंबे समय से इंतजार था। दिवाली के ठीक एक दिन बाद अभिनेत्री और अभिनेता ने अपनी बेटी दुआ के साथ तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में, दुआ का चेहरा दिखा, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठें।


साल 2018 में इटली की खूबसूरत लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की यह दिवाली बेटी दुआ के साथ खास थी। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, इस 'पॉवर कपल' की शादी खूब सुर्खियों में रही थी। शादी के कई साल बाद, जब इस जोड़े ने अपने घर में नन्ही परी 'दुआ' का स्वागत किया, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी के जन्म के बाद से ही फैंस दुआ की एक झलक देखने को बेताब थे।



इसे भी पढ़ें: मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' में अनीत पड्डा की एंट्री, दिसंबर 2026 को होगी रिलीज


दीपिका और रणवीर ने एक पोस्ट में, दुआ का चेहरा रिवील किया। माता-पिता के साथ मैचिंग कपड़ों में दुआ बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।


गौर करने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ बड़े बड़े सेलिब्रिटीज अपने बच्चों के चेहरे छुपाते हुए नजर आते हैं, वहीं दीपिका और रणवीर ने दुआ का चेहरा रिवील कर फैंस को खुश कर दिया है।

प्रमुख खबरें

IPO बाज़ार में तेज़ होने वाली है हलचल, 11 कंपनियाँ जुटाएँगी 13,800 करोड़ रुपये

MLS कप 2025: मेसी ने जीता MVP, इंटर मियामी को चैंपियन बनाने में निभाई निर्णायक भूमिका

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ 2–1 से जीती, यशस्वी का पहला वनडे शतक और कोहली–रोहित का कमाल

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मिथ का विजयी छक्का, नेसर का पाँच विकेट