सुंजवान आतंकी हमले में पाक का हाथ: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2018

जम्मू। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आतंकी हमले के बाद आज कहा कि हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसके प्रमुख मसूद अजहर का हाथ है। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों को मसूद अजहर ने पाकिस्तान से भेजा था। पाक को इस हमले के सबूत देने की बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हम ऐसे नापाक हरकत का जवाब देते रहेंगे। उन्होंने पाकिस्तान को इस करतूत की कीमत चुकाने की चेतावनी भी दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि एनआईए इस हमले में हाथ लगे सबूतों की जांच कर रही है। रक्षा मंत्री ने बताया कि सेना द्वारा 36 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में हमारे पांच जवान शहीद हो गए जबकि हम तीन आतंकी को मार गिराने में कामयाब हुए। 

 

इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सेना के सुंजवां शिविर पर आतंकी हमले में घायल लोगों से मिलने सेना के अस्पताल पहुंचीं। हमला स्थल पर जांच अभियान अब भी जारी है। निर्मला ने संवाददाताओं से कहा कि मैं जम्मू के सेना अस्पताल में घायलों से मिली और उनका हालचाल पूछा। अधिकारियों ने कहा कि रक्षा मंत्री ने इसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। निर्मला को सुंजवां में हुए आतंकी हमले के बीच सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया।