रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओस में चीनी समकक्ष के साथ वार्ता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अपने चीनी समकक्ष दोंग जून के साथ विएंतियाने में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब कुछ सप्ताह पहले ही भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले दो स्थानों से सैनिकों को पीछे हटा लिया था।

यह बैठक लाओस की राजधानी में 10 देशों के आसियान समूह और इसके कुछ संवाद साझेदारों के सम्मेलन से इतर हुई। सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाओ पीडीआर के विएंतियाने में चीनी रक्षा मंत्री दोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं।’’

भारतीय और चीनी सेनाओं ने पिछले महीने के अंत में डेमचोक और देपसांग में वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कई वार्ताओं के बाद समझौता हुआ था।

दोनों पक्षों ने लगभग साढ़े चार वर्ष के अंतराल के बाद दोनों क्षेत्रों में गश्त भी शुरू कर दी। सिंह की विएंतियाने की तीन दिवसीय यात्रा बुधवार से शुरू हुई जिसका मुख्य उद्देश्य आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेना है।

एडीएमएम-प्लस एक मंच है जिसमें 10 देशों का आसियान (दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) और इसके आठ संवाद साझेदार - भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। लाओस एडीएमएम-प्लस के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इस बैठक की मेजबानी कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Akhlaq Case के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने के कदम पर अदालत 23 दिसंबर को दलीलें सुनेगी

Income Tax Department ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़ी कंपनी समेत कई खाद्य कंपनियों पर छापेमारी की

Online Betting मामले की जांच के तहत ED ने उत्तर प्रदेश के YouTuber के नौ ठिकानों पर छापा मारा

‘शिक्षा का अधिकार’ के मूल उद्देश्य को विफल करती है अध्यापकों की अनुपस्थिति: Allahabad High Court