रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

By अंकित सिंह | Jan 10, 2022

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी है। अपने ट्वीट में रक्षा मंत्री ने कहा कि हल्के लक्षण के साथ मेरा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं सभी को अनुरोध करता हूं कि जो भी हाल में ही मेरे संपर्क में आए हैं खुद को आइसोलेट कर लें और अपना परीक्षण तुरंत करवा लें।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गयी है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गयी है।  

प्रमुख खबरें

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके

Sophie Molineux बनीं ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की नई कप्तान, Healy युग का अंत

Ravi Shastri का बड़ा दावा, टी20 विश्व कप 2026 में Team India को रोकना नामुमकिन

Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, Shivam Dube अब फिनिशर नहीं, T20 के लिए एक संपूर्ण पैकेज हैं