Defense Minister Rajnath Singh वायुसेना अकादमी में सीजीपी का अवलोकन करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2023

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 दिसंबर को शहर के बाहरी इलाके में वायुसेना अकादमी में आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी होंगे। रक्षा विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि एएफए, डंडीगल में 212 वें ‘ऑफिसर्स कोर्स’ की संयुक्त स्नातक परेड भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेट के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के सफल समापन के लिए आयोजित की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री संयुक्त स्नातक परेड के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी (आरओ) होंगे।’’ इसमें कहा गया कि समारोह के दौरान वह स्नातक प्रशिक्षुओं को ‘प्रेसिडेंट कमीशन’ से सम्मानित करेंगे। इसमें कहा गया कि समारोह में फ्लाइट कैडेट, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ-साथ मित्र विदेशी देशों के अधिकारियों को ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट्स’ से नवाजा जाएगा।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री