रक्षा मंत्री ने सेना और DRDO प्रमुख से की बात, कहा- संकट के समय नागरिकों को उपलब्ध हो सभी सुविधा

By अंकित सिंह | Apr 20, 2021

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंताएं बढ़ा रखी है। सरकार से लेकर प्रशासन तक और आम आदमी तक सभी इसकी वृद्धि से लगातार चिंतित नजर आ रहे हैं। इसे रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल जो मामले आ रहे हैं वह गंभीर बने हुए है। कई जगह नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है। इन सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और डीआरडीओ प्रमुख से बात की है तथा उन्हें समय पर सभी नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने सेना प्रमुख को यह भी निर्देशित किया कि स्थानीय कमांडरों को सीएम तक पहुंचना चाहिए और हर संभव मदद की पेशकश करनी चाहिए। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई तथा 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 20,31,977 लोग उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना