म्यामां के रक्षा कालेज के शिष्टमंडल ने फोर्ट विलियम का दौरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2018

कोलकाता। म्यामां के नेशनल डिफेंस कालेज के कमांडेंट मेजर जनरल म्यात क्याव की अगुवाई में 38 सदस्यीय शिष्टमंडल ने यहां फोर्ट विलियम स्थित पूर्वी कमान का शनिवार को दौरा किया । रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है । प्रवक्ता के अनुसार म्यामां से आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को पूर्वी कमान के परिचालन माहौल के विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया । जिसमें दो सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग और भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति को बढ़ावा देने में उनकी रचनात्मक भूमिका शामिल है। भारत और म्यामां के बीच पूर्वोत्तर में 1643 किलोमीटर की सीमा लगती है । देश के चार प्रांत अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम म्यामां सीमा पर स्थित है । ।

प्रमुख खबरें

Sri Lanka के राष्ट्रपति चुनाव में Wickremesinghe का हो सकता है अपने मंत्रिमंडल सहयोगी से मुकाबला

सू्र्यकुमार यादव का नंबर 1 का ताज खतरे में, बाबर आजम मार सकते हैं बाजी

AC में हुआ धमाका, पोतियों की शादी में आए दादा की, हुई मौत

April में Petrol की बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़ी, चुनाव प्रचार के बावजूद भी Diesel की मांग घटी