अर्थी उठाने को पूरे नहीं पड़े लोग, चौथे ने हाथ लगाने के लिए पैसे

By निधि अविनाश | Apr 30, 2020

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 2,06,567 तक पहुंच गया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट से पूरी दुनिया की हालत खराब हो चुकी है। छुआछुत जैसी इस बीमारी से लोगों के अंदर डर बना हुआ है। इस वायरस का इतना ज्यादा खौफ बना हुआ है कि लोग अब आखिरी समय पर मरने वालों को कंधा देने से भी डर रहे है। इस कोरोना संकट के बीच कंधा देने के लिए चार लोगों को जुटाना काफी मुशिकल साबित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: प्रदेशवासियों के सहयोग से जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा झारखंड: हेमंत सोरेन

ऐसी ही एक घटना मंगलवार रात ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर से आई है जहां  65 साल की महिला की लंबी बीमारी के मौत के बाद कंधा देने के लिए बेटे के आलावा कोई आगे नहीं आया। रिश्तेदार की मौजुदगी के बावजूद बेटे के अलावा उसके दो दोस्त कंधा देने को तैयार हुए लेकिन एक शख्स की कमी होने की वजह से कफन उठाने वाले को पैसे देकर कंधा देने के लिए तैयार किया गया। घरवालों  के मुताबिक महिला तीन-चार साल से किडनी-लिवर की समस्या से दो महीने से अस्पताल में थीं। उनकी मंगलवार शाम 7:30 बजे मौत हुई। परिवार में एक बेटे के अलावा सिर्फ दो बेटियां है। 

इसे भी पढ़ें: नासिक में कोरोना के 71 ताजा मामले, अब तक 276 व्यक्ति संक्रमित

महिला की मौत के बाद बेटा जब ऐंबुलेंस से शव को देर शाम घर लाया तब पड़ोसी वालों ने रात को ही महिला का अंतिम संस्कार करने का कहा। लेकिन रात को कोई भी शमशान घाट जाने को तैयार नहीं हुआ जिसके बाद  बेटा शव को निगमबोध घाट लेकर गया। इस बात की खबर मिलने के बाद कृष्णा नगर में ‘नर सेवा, नारायण सेवा मित्र मंडल’ से जुड़े संजय शर्मा घाट पहुंचे। शर्मा ने बताया कि महिला को कंधा देने के लिए बेटे के अलावा कोई रिशतेदार आगे नहीं आया जिसके बाद बेटे के दो दोस्त और कफन उठाने वाले से कंधा उठाने की गुजारिश की गई। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान